Sandeep

Saturday, September 19, 2015

आँजणा युवा संगोष्ठी को कल 19 सितम्बर को भीनमाल के श्री आँजणा छात्रावास में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के अनेकों मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें समाज के कई समाज बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी परिचय से शुरू होकर छात्राओं के मोटिवेशन पर समाप्त हुआ। संगोष्ठी में शिक्षा, चिकित्सा, नशा, सामूहिक विवाह, मृत्युभोज, आधुनिक फैशन, बढ़ते रीती रिवाज, सरकारी मशीनरी में अपना योगदान, सामाजिक संगठन व युथ फ़ोर्स पर चर्चा की गई। RAS श्री हीरालाल जी ने संगोष्ठी में अपना अनुभव शेयर किया। युवाओं को किस तरह से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए इस विषय पर विस्तार से बताया। पूना से पधारे श्री रमेश भाई ने युथ मोटिवेशन टिप्स दिए। पधारे हुए सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार शेयर किए। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल जी ने किया। संयोजक बाबूलाल जी, जॉनूजी चौधरी, सॉवलारामजी दॉतीवास, लक्ष्मनजी भजवाड़, पुखराज जी बागोटी, बाबूलालजी कारलू, रामजीरामजी दॉतीवास, रामजीरामजी पमाना, हरचंदरामजी, दॉतीवास, तगारामजी दॉतीवास, पूरारामजी जूनीबाली, मेहरामारामजी जूनीबाली व चैनाराम जी ABVP ने कड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया। युवा संगोष्ठी के बाद छात्रावास के बच्चों को RAS श्री हीरालाल जी, श्री रमेश भाई पूना, श्री बाबूलाल जी भीनमाल ने कॅरियर टिप्स दिए।

Tuesday, September 15, 2015

12 लाख रु. रोजाना टर्नओवर, कभी मुंबई में करते थे नौकरी

बांसवाड़ा/झाबुआ. अगर कुछ करने की ठान ली जाए तो दुनिया में कोई चीज असंभव नहीं है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के दो युवाओं ने एक बार फिर इस बात को साबित करके दिखा दिया है। जी हां, ये दोनों युवा जालौर और झाबुआ जिले के हैं। इन्होंने एक रिचार्ज कंपनी शुरू की और कड़ी मेहनत के दम पर उसे रोजाना 12 लाख रुपए टर्नओवर के कारोबार में तब्दील कर दिया। ये दोनों अभी यहीं रुकने वाले नहीं, बल्कि अपने कारोबार को और आगे ले जाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बड़ा सपना संजोए इन युवाओं ने अपने बिजनेस का मुख्यालय राजस्थान के बांसवाड़ा में बनाया है। 

 

मुंबई में सीखा हुनर, राजस्थान में बनाया भविष्य 

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के वैभव अजीत कुमार जैन और जालौर, राजस्थान के भरत पटेल रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने के बाद मुंबई पहुंचे थे। पहली बार दोनों की पहचान यहीं हुई। किस्मत से एक साथ दोनों की नौकरी वेब सर्विस देने वाली एक कंपनी में लगी। यहां दोनों ने करीब नौ वर्षों तक साथ काम किया। काम के साथ उन्होंने वह हुनर भी सीखा, जो उनका भविष्य था। दोनों ने 35 वर्ष की उम्र में कारोबार के लिए जरूरी कई तरह के दाव-पेंच भी यहीं से सीखा।

: मुंबई में ही सोच लिया, शुरू करेंगे अपनी कंपनी 

 

मुंबई में नौकरी करने के दौरान ही दोनों ने सॉफ्टवेयर की बेसिक जानकारी लेनी शुरू की। नौकरी के साथ-साथ दोनों की दोस्ती मजबूत होती गई। यह भविष्य में एक बड़े रोजगार का नींव भी बनने वाली थी। आखिर दोनों ने मुंबई में ही खुद की कंपनी बनाने की ठान ली। इसके साथ दोनों कंपनी को शुरू करने की बुनियादी चीजें जुटाने लगे। आखिर में वर्ष 2012 में वह दिन भी आ गया, जब उन्होंने अपने निजी कारोबार के लिए मुंबई को अलविदा कह दिया।

 
बांसवाड़ा को बनाया कंपनी मुख्यालय

कारोबार को जमाने और दूसरी सहूलियतों के चलते दोनों ने कंपनी मुख्यालय बांसवाड़ा बनाना तय किया। यहां उनकी कंपनी ने ऑनलाइन रिचार्ज की सर्विस शुरू की। दोनों ने कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया और दोस्तों का सहारा लिया। महज 3 साल में कंपनी हर रोज 12 लाख रुपए यानी माह में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए का कारोबार करने लगी है। 

रिटेल कारोबार खड़ा करना सपना

वैभव और भरत ने बताया कि उन दोनों की इच्छा ऑनलाइन रिटेल कारोबार खड़ा करने की है। वे बहुत जल्द इसकी शुरुआत करेंगे। अभी इनकी कंपनी में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। दोनों के हौसले बड़े हैं, वे ऑनलाइन कारोबार की एक चेन खड़ा करना चाहते हैं।

सर्व सहमति से श्री चौधरी अध्यक्ष नियुक्त

कल दिनांक 15 सितम्बर को श्री राजाराम शिक्षण संस्थान पाल रोड, जोधपुर में पटेल छात्रसंघ व अन्य पद के चुनावों के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई क्षेत्रों से छात्रों ने उपस्तिथ रहकर भाग लिया। बैठक में समाज के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहें। बैठक में सर्व सहमति से श्री महिपाल चौधरी को लगातार चौथे वर्ष अध्यक्ष चुना गया तथा अन्य पदों पर निर्विरोध नियुक्ति की गई जो इस प्रकार हैं।
अध्यक्ष श्री महिपाल चौधरी धवा, उपाध्यक्ष श्री दीपक पटेल सरेचाँ, सचिव श्री डूगर पटेल पाली, महासचिव श्री भगीरथ चौदलाई, महामंत्री श्री भैराराम पटेल, कोषाध्यक्ष श्री नरसाराम, प्रवक्ता श्री अनोप मांडावास, संयोजक श्री श्रवण चौधरी CLS

KAPS एप्प परिवार की और से नव गठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समाज व छात्र हित में कार्य करके समाज व देश के लिए आदर्श उदाहरण पैश करेंगें ऐसी कामना करते हैं।

समाचार व फ़ोटो के लिए श्री आकाश पटेल, श्री रमेश कुमार चेंडा, श्री नवलेश भूरिया

Monday, September 14, 2015

पूर्व मुख्यमंत्री का दिल्ली आँजणा समाज ने किया स्वागत

राजधानी दिल्ली में एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम वजीरपुर दिल्ली  में सिरखस्त करने पहुचें राजस्थान के  पूर्व मुख्य्मंत्री श्री अशोक गहलोत जी का आँजणा समाज दिल्ली की और से अधयक्ष श्री देवराज जी चौधरी सचिव श्रवण जी सहित पदाधिकारीयों ने स्वागत किया।
जिसमें श्री ओमाराम जी, श्री हीरालालजी, एप्प प्रतिनिधि जगदीश S सरावग चौधरी, श्री मोटाराम जी, श्री प्रतापजी, श्री हेमराज जी, श्री हितेश जी सहित समस्त अनेक समाज बंधू व बाबा रामदेवजी के भक्त गण मौजूद रहें

Friday, September 11, 2015

अखिल भारतीय आँजणा समाज महासभा के अध्यक्ष व राजस्थान के राजस्व राज्य मंत्री श्री अमरारामजी चौधरी का मुम्बई पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया।
   श्री चौधरी मुम्बई के वाशिंद पहुचने पर सेकड़ो समाज बंधुओं ने फूल माला व ढोलक के साथ स्वागत किया।
       श्री चौधरी मुम्बई के वाशिंद से शाम को नाशिक के लिए रवाना हो गए।

समाचार के लिए श्री प्रताप चौधरी (नयारामा) वाशिंद, मुम्बई से

Wednesday, September 9, 2015

लालकृष्ण आँजणा सुपुत्र श्री देवाराम चौधरी हैडमास्टर किटोड, बालोतरा का अंकेक्षक, CAG में सलेक्शन होने पर अखिल भारतीय आँजणा समाज व KAPS मोबाइल एप्प परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएँ

Tuesday, September 1, 2015

मोबाइल एप्प के बाद हमारी पहली E मैगज़ीन तैयार हो गई हैं आप इसे ऑनलाइन इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। आप अपने मित्रों को भी बताए

https://drive.google.com/file/d/0ByklPPFPh_gbZlh5M3RGSnZ6dG8/view?usp=docslist_api

https://drive.google.com/folder/d/0ByklPPFPh_gbV1g4eklMbGRfUVk/edit

श्री रूपारामजी पटेल प्राध्यापक संस्कृत (रा उ मावि डोली, जोधपुर) को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
न्यूज :-
रमेश कुमार चौधरी

शोक संदेश                         
    अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है। कि श्री राजाराम जी मन्दिर रानीवाङा के पुर्व पुजारी सेवाभावी श्री धनाराम जी (काग) निवासी गांग का आज सुबह 4:05 पर चौधरी हॉस्टल में निधन हो गया है। भगवान इन आत्मा को शांति प्रदान करे।