Sandeep

Saturday, September 19, 2015

आँजणा युवा संगोष्ठी को कल 19 सितम्बर को भीनमाल के श्री आँजणा छात्रावास में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के अनेकों मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें समाज के कई समाज बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी परिचय से शुरू होकर छात्राओं के मोटिवेशन पर समाप्त हुआ। संगोष्ठी में शिक्षा, चिकित्सा, नशा, सामूहिक विवाह, मृत्युभोज, आधुनिक फैशन, बढ़ते रीती रिवाज, सरकारी मशीनरी में अपना योगदान, सामाजिक संगठन व युथ फ़ोर्स पर चर्चा की गई। RAS श्री हीरालाल जी ने संगोष्ठी में अपना अनुभव शेयर किया। युवाओं को किस तरह से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए इस विषय पर विस्तार से बताया। पूना से पधारे श्री रमेश भाई ने युथ मोटिवेशन टिप्स दिए। पधारे हुए सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने विचार शेयर किए। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल जी ने किया। संयोजक बाबूलाल जी, जॉनूजी चौधरी, सॉवलारामजी दॉतीवास, लक्ष्मनजी भजवाड़, पुखराज जी बागोटी, बाबूलालजी कारलू, रामजीरामजी दॉतीवास, रामजीरामजी पमाना, हरचंदरामजी, दॉतीवास, तगारामजी दॉतीवास, पूरारामजी जूनीबाली, मेहरामारामजी जूनीबाली व चैनाराम जी ABVP ने कड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया। युवा संगोष्ठी के बाद छात्रावास के बच्चों को RAS श्री हीरालाल जी, श्री रमेश भाई पूना, श्री बाबूलाल जी भीनमाल ने कॅरियर टिप्स दिए।

No comments:

Post a Comment